पूर्णिया, अगस्त 31 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। तेरापंथ युवक परिषद गुलाबबाग की ओर से आगामी 17 सितम्बर को रक्तदान शिविर का आयोजन किया है। इस बावत संगठन के सदस्यों ने जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार से मिलकर रक्तदान शिविर कार्यक्रम की जानकारी दी। जिला पदाधिकारी ने कार्यक्रम को लेकर बधाई देते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में रक्तदान कर कैंप को सफल बनाएं। मंत्री रवि बोथरा ने बताया कि अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वाधान में पूरे भारत एव नेपाल में 357 परिषद रक्तदान 2.0 का आयोजन कर रही है। इसी कड़ी में पूर्णिया में भी आयोजन हो रहा है। तेयुप गुलाबबाग़ से अध्यक्ष अरुण संचेती ,मंत्री रवि बोथरा , मोहित संचेती, प्रवीण नोलखा एमबीडीडी सह संयोजक प्रशांत पुगलिया, सदर अस्पताल ब्लड बैंक नोडल डॉक्टर ऋषव कुमार सिंह एवं ब्लड बैंक सदस्य शंकर कुमा...