उत्तरकाशी, सितम्बर 14 -- जिले में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियन 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक चलेगा। अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले में 208 शिविरों का आयोजन किया जाएगा। शनिवार को निदेशक चिकित्सा शिक्षा डॉ. अजय आर्य, अपर निदेशक डॉ रविंद्र सिंह उत्तरकाशी पहुंचे। जहां उन्होंने सीएमओ डा. बीएस रावत के साथ बैठक की। बैठक में निर्णय लिया गया कि जिले में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत 208 शिविरों का आयोजन किया जाएगा जिसमें राजकीय दून मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा परामर्श एवं उपचार दिया जायेगा। आर्य ने बताया कि जिले में ब्लॉक स्तरीय 7 वृहद शिविर लगाए जाएंगे। इसके साथ ही 17 स्वास्थ्य सीएससी एवं जिला स्तर पर होंगे। साथ ही 19 कैंप पीएचसी स्तर एवं स्वास्थ्य शिविर आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्तर पर 172 कैंप लगाए जाएंगे। इस ...