मधुबनी, सितम्बर 9 -- झंझारपुर । 16 दिनों तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा को लेकर भाजपा जिला कार्यालय में सोमवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बच्चा बाबू कामत ने की, जबकि संचालन महामंत्री नंद कुमार महतो ने किया। कार्यशाला में पहुंचे भाजपा के प्रदेश महामंत्री राकेश कुमार ने कहा कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा पखवाड़ा अभियान की शुरुआत होगा जो 2 अक्टूबर महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिन तक चलेगा। यह सेवा पखवाड़ा में हर बूथ से लेकर शक्ति केंद्र और हर मंडल में मनाया जाएगा। सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, फलों का वितरण, एक पेड़ मां के नाम, महापुरुषों के स्मारकों के साफ-सफाई सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित होंगे। सेवा पखवाड़ा के संयोजक दीपक कु...