जमशेदपुर, सितम्बर 10 -- उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को जेएनएसी कार्यालय में टाटा यूआईएसएल और स्वच्छ भारत मिशन के नोडल अधिकारी के साथ बैठक हुई। इसका मुख्य उद्देश्य 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान की रणनीति तय करना और स्वच्छ सर्वेक्षण 2026 की तैयारी करना था। बैठक में इस वर्ष दुर्गा पूजा को ग्रीन और पर्यावरण-अनुकूल बनाने पर विशेष जोर दिया गया। तय हुआ कि पूजा समितियों को प्लास्टिक और थर्मोकोल का प्रयोग रोकने तथा सजावट और मूर्ति विसर्जन में पर्यावरण-सुरक्षित सामग्री अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। साथ ही फूलों के कचरे के वैज्ञानिक निपटान और पुनः उपयोग की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए शहर के विभिन्न पंडालों और प्रमुख स्थलों से कचरा उठाने के लिए विशेष 'पूजा कचरा संग्रहण वाहन तैनात किए जाएंग...