रुद्रपुर, सितम्बर 15 -- रुद्रपुर। उत्तराखंड क्रांति दल (उक्रांद) के जिला सम्मेलन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। यूकेडी के जिला प्रभारी आनंद सिंह असगोला ने बताया कि पूरे उत्तराखंड में जिला सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें जिलाध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा। ऊधमसिंह नगर का जिला सम्मेलन 17 सितंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक रुद्रपुर स्थित आहूजा धर्मशाला में आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन में जिलेभर से उक्रांद के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व नवसदस्य भाग लेंगे। दल की सदस्यता ग्रहण करने की प्रक्रिया भी सम्पन्न होगी। असगोला ने सभी कार्यकर्ताओं से सम्मेलन में समय पर पहुंचने की अपील की है। सम्मेलन के दौरान संगठनात्मक मजबूती, क्षेत्रीय मुद्दों और आगामी रणनीतियों पर भी चर्चा की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...