दरभंगा, अक्टूबर 6 -- केवटी। स्थानीय विधायक डाॅ. मुरारीमोहन झा ने प्रखंड क्षेत्र में मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन योजना के तहत कुल - 2994.47 लाख की लागत से कुल 17 अलग-अलग सड़कों का शिलान्यास पिंडारूच के बलुआहा प्रांगण से किया। विधायक ने कहा कि सभी सड़के जर्जर होने के कारण लोगों को आवागमन में काफी कठिनाई होती थी। इन सड़कों का निर्माण होने से क्षेत्र के हजारों लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। उन्होने एनडीए सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार महत्वाकांक्षी योजनाएं चला रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का विकास हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...