पीलीभीत, जुलाई 25 -- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बिलगवां निवासी ओमप्रकाश पुत्र मदनलाल ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि उसका 17 वर्षीय पुत्र शोभित 21 जुलाई को रात एक बजे घर से बिना बताए कहीं चला गया है। उन्होंने अपने पुत्र की रिश्तेदारों और जान पहचान के लोगों में काफी खोजबीन की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। उसके पुत्र के पास मोबाइल फोन भी है। जो लगातर स्विच ऑफ आ रहा है। कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...