बस्ती, मार्च 9 -- बस्ती। बादशाही अखाड़ा के संस्थापक व रेडक्रास सोसायटी के पूर्व सचिव कुलवेन्द्र सिंह मजहबी की ओर से टोल प्लाजा के पास रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 17 लोगों ने रक्तदान कर संदेश दिया। उन्होंने कहा कि रक्तदान के द्वारा दूसरों के प्राणरक्षा की पहल यह संदेश देता है कि संकट में हमें एक-दूसरे के काम आना चाहिए। इस दौरान शिबू मिश्रा, अजय सिंह चौहान, नितिश सिंह, पीयूष यादव, प्रदीप कुमार, निरंजन कुमार, विवेक मुस्कान, उमाशंकर, शेरबहादुर सिंह, सौरभ श्रीवास्तव, रवि सिंह, अजय सिंह, अभिषेक सिंह, अभिनन्दन सिंह, धर्मेद्र कुशवाहा, राजाराम ने रक्तदान किया। जिला अस्पताल ब्लड बैंक टीम में डॉ. दीपक श्रीवास्तव, कीर्ति आनंद, अंजू, अजय तिवारी, विकास यादव ने सहयोग दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...