बगहा, फरवरी 23 -- बेतिया। मनरेगा के 17 लेखापाल और लेखा सहायकों का स्थानांतरण डीएम दिनेश कुमार राय ने किया है। जिन लेखापाल और सहायक लेखापाल को स्थानांतरित किया गया है उन्हें 24 घंटे के अंदर नए पदस्थापन वाले प्रखंड में योगदान देने के आदेश भी दिए गए है। जिन लेखापाल और लेखा सहायकों का ट्रांसफर हुआ है उनमें शंकर प्रसाद को बगहा 1 से योगापट्टी भेजा गया है। इसी प्रकार अरविंद कुमार को योगापट्टी से मधुबनी, अर्चना कुमार को लौरिया से मझौलिया भेजा गया है। इन्हें बेतिया का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। जबकि कुमार विनीत को मैनाटांड से भितहा, कुंदन कुमार को मझौलिया से बगहा 1, राजेश कुमार शर्मा को नौतन से पिपरासी, प्रमोद बैठा को पिपरासी से नरकटियागंज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...