औरंगाबाद, मई 14 -- दाउदनगर, संवाद सूत्र। मद्य निषेध एवं उत्पाद थाना, दाउदनगर की पुलिस ने अंछा बाहा के समीप कार्रवाई करते हुए 17 लीटर चुलाई शराब के साथ एक शराब धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। एक बाइक भी जब्त की गई है। इस मामले में अंछा निवासी अजीत कुमार को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई मद्य निषेध एवं उत्पाद थाना के अवर निरीक्षक रितेश कुमार के नेतृत्व में की गई। छापेमारी दल के पहुंचते ही एक व्यक्ति बाइक लेकर भागने की कोशीश करने लगा, जिसे पकड़ लिया गया। बाकी लोग अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे। 170 पाउच यानी कुल 17 लीटर चुलाई शराब जब्त की गई। पुलिस ने शराब और बाइक को जब्त कर थाना लाया। थानाध्यक्ष दानी प्रसाद ने बताया कि इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...