कटिहार, सितम्बर 22 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। दुर्गा पूजा का पर्व आते ही शहर के पंडालों में कला, संस्कृति और परंपरा का अद्भुत संगम दिखने लगता है। इस बार कटिहार शहर के प्रतिष्ठित सन ऑफ इंडिया क्लब ने अपनी खास पहचान कायम करते हुए पूजा पंडाल में कुछ अलग और भव्य प्रस्तुति दी है। लगभग 17 लाख रुपये की लागत से तैयार यह पंडाल बंगाल की मिट्टी की खुशबू और बाकुरा की कला को जीवंत कर रहा है। 53 वर्षों से लगातार बनाया जा रहा है पंडाल सन ऑफ इंडिया क्लब की स्थापना वर्ष 1962 में हुई थी और तब से यह शहर में सांस्कृतिक गतिविधियों का महत्वपूर्ण केंद्र रहा है। इस बार क्लब के अध्यक्ष बारती दत्ता और सचिव विकास राय के नेतृत्व में पंडाल निर्माण का कार्य हुआ। पंडाल की डिजाइनिंग और मूर्तियों का निर्माण प्रसिद्ध कारीगर रमापति विप्लव दास, शशिम घोष और दुलाल पाल ...