बगहा, फरवरी 27 -- मैनाटाड़/इनरवा,एप्र/एसं। भंगहा पुलिस व सशस्त्र सीमा बल की टीम ने जसौली गांव के पास छापेमारी कर 17 लाख रुपये का 42 किलो 57 ग्राम गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। वहीं एक अन्य तस्कर रात का फायदा उठा नेपाल में भाग गया। यातायात डीएसपी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि भंगहा थाना व एसएसबी पचरौता की टीम ने जसौली गांव के समीप छापेमारी कर 42 किलो 57 ग्राम गांजा जब्त किया है। वहीं एक तस्कर भंगहा थाना के पिपरा गांव निवासी सतोष साह को गिरफ्तार कर लिया गया है। संतोष साह के सहयोगी अंधेरे का लाभ उठाकर नेपाल सीमा में भाग गया। उसकी पहचान कर गिरफ्तारी करने का प्रयास किया जा रहा है। गिरफ्तार तस्कर को एफआईआर दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है। मामला यह है कि भंगहा थाना के दारोगा रवि कुमार को सूचना मिली की पचरौता जंगल के रास्ते तस्कर नेपाल से गा...