बिहारशरीफ, मई 8 -- भाकपा की बैठक में केंद्र सरकार को बताया मजदूर विरोधी हड़ताल को मिल रहा संगठित और असंगठित क्षेत्रों के मजदूरों को समर्थन फोटो : लेबर बिहार : बिहारशरीफ के कमरुद्दीनगंज मोहल्ले में गुरुवार को भाकपा की बैठक में शामिल जिलाध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। शहर के कमरुद्दीनगंज मोहल्ला स्थित भाकपा के अंचल कार्यालय में गुरुवार को केंद्रीय श्रमिक संगठन की बैठक हुई। भाकपा के जिलाध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद ने बताया कि केंद्र की सरकार मजदूर विरोधी है। 44 तरह के श्रमिक कानून को रद्द कर चार श्रम कोड बनाकर मजदूरों को नौकर बनने का कानून बना दिया। पार्टी 17 मांगों को लेकर 20 मई को देशव्यापी हड़ताल करेंगे। उपाध्यक्ष मकसूदन शर्मा ने बताया कि इस कानून को लागू होने नहीं देंगे। कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष मनोज रविदास व प्रो....