औरंगाबाद, मई 12 -- औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। औरंगाबाद नगर थाना के सामने 17 मई को हृदय एवं डायबिटीज रोगियों के लिए एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। इसमें डॉ सुजीत मनोहर द्वारा मरीजों की निशुल्क जांच एवं इलाज किया जाएगा। शिविर में हृदय एवं डायबिटीज के मरीजों की निःशुल्क कोलेस्ट्रॉल, ईसीजी एवं शुगर आदि की जांच की जाएगी। शिविर में आने वाले मरीजों को पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा। डॉ सुजीत मनोहर ने बताया कि हृदय एवं डायबिटीज का खतरा काफी बढ़ गया है। ऐसे में सभी लोगों को समय-समय पर इन रोगों की जांच करवानी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...