सीतामढ़ी, नवम्बर 30 -- डुमरी कटसरी। विभागीय निर्देश के आलोक में विद्युत उप केन्द्र नयागांव द्वारा बकाया बिल संग्रह सह डिशकनेक्शन अभियान लगातार जारी है।इस क्रम में शनिवार को 17 डिफाल्टर उपभोक्ताओ का बिजली कनेक्शन भंग किया गया।जिसमें मकसुदपुर कररिया पंचायत के सात तथा रोहुआ एवं जहांगीरपुर पंचायत के पांच-पांच-पांच उपभोक्ता शामिल है।जेई चन्द्रकांत कुमार ने कहा कि बीते एक साल में बिल भुगतान नहीं करने वाले का लाईन डिस्कनेक्ट किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...