सुल्तानपुर, सितम्बर 7 -- सुलतानपुर, संवाददाता । अयोध्या में हुई मंडल स्तरीय माध्यमिक विद्यालय छात्र-छात्रा फुटबॉल प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन के आधार पर एमजीएस इंटर कॉलेज के नौ छात्र और आठ छात्राओं का प्रदेश स्तरीय ओपन फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। प्रदेश स्तर प्रतियोगिता 12 सितंबर से 16 सितंबर तक गाजीपुर में संपन्न होगी। सभी खिलाड़ी टीम कोच एमजीएस इंटर कॉलेज के शारीरिक शिक्षा प्रवक्ता राजेश कुमार कनौजिया के साथ प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने जाएंगे। चयनित खिलाड़ियों में आदित्य यादव, आदर्श ,युवराज, विजय, हिमांशु मौर्य ,प्रवीण कुमार, सुधीर सोनी ,आदर्श गौड़, वैष्णवी, प्रियांशी पाल ,खुशी मौर्य, सुकृति, गरिमा सिंह, जिकरा फातिमा, राधिका कश्यप, मुस्कान मौर्य शामिल हैं। उक्त सभी खिलाड़ी फुटबॉल खेल की बारीकियां राजेश कुमार 0और पंत स्टेड...