गाजीपुर, जुलाई 5 -- नगसर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय क्षेत्र के रेलवे क्रासिंग पर शनिवार को चेकिंग के दौरान चार पहिया गाड़ी में भारी मात्रा में अवैध शराब मिला। साथ ही पुलिस ने 17 पेटी शराब के साथ महिला समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष नगसर अभिराज सरोज ने बताया कि उतरौली से ढ़ढ़नी जाने वाले मार्ग पर रेलवे क्रॉसिंग के पास नगसर मीर राय में चेकिंग के दौरान कार की जांच की गई। जांच के दौरान 17 पेटी अंग्रेजी शराब मिला। तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में बिहार के पटना जिला के बाढ़ के अमित कुमार पुत्र सुबोध, अखिलेश यादव पुत्र कमला निवासी गिन्नी चक बास के टाल चौराहा बैकुंठपुर थाना खुसरूपुर जिला पटना और तीसरा बबिता देवी पत्नी देवानन्द निवासी ग्राम पोकवलिया थाना अवतार नगर जिला छपरा है। इनके पास दो मोबाइल फोन भी बराम...