रामगढ़, नवम्बर 10 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। भारत सरकार के युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय के मेरा युवा भारत संगठन की ओर से 17 नवंबर को आयोजित होने वाले जिला यूनिटी मार्च का पोस्टर विमोचन बिजुलिया स्थित ब्रह्मर्षि धर्मशाला में सोमवार को हुआ। मेरा युवा भारत संगठन के कार्यकर्ता और कार्यक्रम प्रभारी नितेश कुमार मोदी ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि 17 नवंबर को रामगढ़ कॉलेज स्थित मल्टीपरपज हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम व पटेल चौक तक यूनिटी मार्च का आयोजन किया जाएगा। बताया कि इस वर्ष हमारा देश सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती मना रही है। जिसमें आने वाले 25 नवंबर की तारीख तक रामगढ़ जिला अंतर्गत विभिन्न महाविद्यालयों में युवाओं के बीच पोस्टर ,पेंटिंग, डिबेट, भाषण, निबंध, प्रश्नोत्तरी, योग, नुक्कड़ नाटक आदि विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।...