लोहरदगा, नवम्बर 12 -- कुडू, प्रतिनिधि। जिला रक्त केंद्र लोहरदगा और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुडू के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 17 नवंबर को कुड़ू सीएचसी ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। सीएचसी प्रभारी डा सुलामी होरो ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करना और समाज में स्वैच्छिक रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना है। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से रक्तदान कर मानवता की सेवा में भागीदारी करने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...