भागलपुर, दिसम्बर 16 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता बिहार कृषि विवि (बीएयू) सबौर द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 17 दिसम्बर के दौरान जिले में आसमान में बादल एवं मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। सुबह के समय कोहरा रह सकता है। अधिकतम तापमान 24-25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10-11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 80-85 प्रतिशत तथा दोपहर में 35-40 प्रतिशत रहने की संभावना है। पूर्वानुमान की अवधि में पांच किमी/घंटा की रप्तार से उत्तर-पछिया हवा चलने की संभावना है। सोमवार को अधिकतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस रही। सापेक्ष आर्द्रता सुबह 6.40 बजे 86 प्रतिशत, जबकि 1.40 बजे दोपहर 76 प्रतिशत रही। यह जानकारी बीएयू के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ. बीरेंद्र कुमार ने दी।...