औरैया, दिसम्बर 10 -- आगामी 17 दिसंबर को पेंशनर्स दिवस आयोजित किया जाएगा। जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि प्रदेश में पूर्व वर्षों की तरह इस वर्ष भी पेंशन हितों के समाधान के उद्देश्य से पेंशनर्स दिवस का आयोजन किया गया है। डीएम ने कहा कि पेंशनरों की समस्याओं का त्वरित और प्रभावी निस्तारण प्रशासन की प्राथमिकता है, इसलिए इस विशेष दिवस पर सभी कार्यालयाध्यक्षों की उपस्थिति अनिवार्य की गई है। उन्होंने निर्देश दिए कि जनपद के प्रत्येक विभागाध्यक्ष स्वयं उपस्थित हों या यदि किसी कारणवश वे उपस्थित न हो सकें तो वे अपने स्तर से किसी वरिष्ठ राजपत्रित अधिकारी को नामित कर सहभागिता सुनिश्चित कराएं। पेंशनर्स दिवस में ऐसे सभी प्रकरणों की सुनवाई की जाएगी जिनका निस्तारण संबंधित कार्यालयाध्यक्षों के स्तर पर किया जाना है। डीएम त्रिपाठी ने कहा कि स्थल...