लखीमपुरखीरी, जुलाई 18 -- ढाई सौ क्विंटल सरसों बेचने वाले ट्रक चालक का 17 दिन बाद भी सुराग नहीं लगा है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। शहर के मोहल्ला पंजाबी कॉलोनी निवासी रुपेश कुमार सिंघल का एक ट्रक ढाई सौ क्विंतल सरसों लेकर गोला से लखीमपुर मंडी आ रहा था। चालक ने सरसों बेंच दी। पुलिस ने ट्रक चालक अखिलेश कुमार ग्राम राही हरगांव के खिलाफ केस दर्ज किया। पुलिस ने सरसों बरामद कर ली है। सरसों खरीदने वालों को जेल भेज दिया है। लेकिन घटना के 17 दिन बाद भी चालक हिरासत में नहीं आया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पुलिस अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...