संभल, दिसम्बर 12 -- संभल। जिले में ननिहाल से बारात में गए दो सगे भाइयों के गायब होने की दर्दनाक घटना सामने आई है। चार दिन बाद बड़े भाई का शव मिल चुका है, जबकि छोटा भाई 17 दिन बाद भी लापता है। पुलिस ने छोटे भाई की खोज के लिए 8 से 10 टीमें लगाई हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है। घटना थाना धनारी क्षेत्र के गांव मझोला की है। मृतक किशोर की पहचान अमरपाल सिंह, निवासी मैथरा धर्मपुर (थाना बहजोई) के रूप में हुई है। लापता भाई का नाम कमल सिंह है। दोनों भाई 26 नवंबर को अपनी ननिहाल मझोला से एक बारात में जाने के लिए पिकअप में बैठे थे। रास्ते में उनके मौसेरे भाई धर्मवीर (निवासी सरैरा, बदायूं) ने उन्हें बाइक में बैठाने के बहाने उतार लिया। इसके बाद दोनों भाई बारात में नहीं पहुंचे। खोजबीन के बाद परिवार ने थाना धनारी में धर्मवीर के खिलाफ रिपोर्ट...