पीलीभीत, मई 20 -- तीन मई को वायरल हुए वीडियो के बाद पीलीभीत टाइगर रिजर्व की लंगड़ी बाघिन आखिरकार 17 दिन बाद दिखाई दी। कैमरा ट्रैपिंग में दिखाई दी बाघिन पर नजर रखी जा रही है। बताया गया है कि बाघिन के पैर में सूजन कम हुई है और वह आती जाती दिख रही है। पीलीभीत टाइगर रिजर्व में तीन मई को एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें बाघिन लंगड़ा कर चल रही थी। इस पर आनन फानन में निगरानी टीमें बना कर शासन को रिपोर्ट गई थी। तब मंजूरी मिली कि बाघिन को ट्रैकुलाइज किया जाएगा। पर शिकार न कर पाने के कारण कमजोर हुई बाघिन को ट्रैंकुलाइज करने से इतर पिंजरा लगा कर पकड़ने का प्रयास किया गया। पर इसमें कामयाबी नहीं मिली। लगातार सोलह दिनों तक निगरानी में हांफ गए वन कर्मियों को बीती रात 18 मई को लंगड़ी बाघिन जंगल में यहां से वहां आती जाती दिखाई दे गई। कैमरा ट्रैपिंग में सामने...