प्रयागराज, जुलाई 15 -- प्रयागराज। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने सोमवार को संगम सभागार में महाअभियान-2025 के तहत य जिओ टैगिंग क समीक्षा की। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को 17 जुलाई तक जिओ टैगिंग का काम पूरा करने का निर्देश दिया। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी ने सभी अधिकारियों को अवगत कराया कि रेडक्रास सोसाइटी की ओर से जिलाधिकारी के नेतृत्व में दिव्यांग बच्चों के लिए सराहनीय कार्य कराया जा रहा है। बताया कि सोसाइटी की ओर से अभी 25 दिव्यांग बच्चे चिन्हित किए गए है, जिनकी करेक्टिव सर्जरी करायी जानी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...