पूर्णिया, जून 21 -- पूर्णिया। देश में माहौल बिगाड़ने वाली शक्ति संवैधानिक मूल्यों के खिलाफ काम करने वाली पार्टियों,समाज को तोड़ने वाली शक्तियों के खिलाफ तुषार गांधी ( गांधी जी के प्रपौत्र) देश में सामाजिक संगठनों की मदद से संघर्ष करने निकल पड़े हैं। इसी क्रम में 17 जुलाई को पूर्णिया में आगमन होगा। उनके कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार करने को लेकर शुक्रवार को जय प्रकाश संस्थान गांधीनगर पूर्णिया में बुद्धिजीवियों,सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं युवाओं के एक साथ बैठक प्रो आलोक कुमार की अध्यक्षता में हुई। इसमें भाग लेने के लिए दिल्ली से समाजवादी चिंतक विजय प्रताप, पटना से शाहिद कमाल एवं भागलपुर से अभिषेक प्रियदर्शी आये हुते थे। बैठक में निर्णय लिया गया कि तुषार गांधी 17 जुलाई को बाबा साहेब आंबेडकर, फणीश्वरनाथ रेणु, गांधी जी व जयप्रकाश नारायण के प्रतिमा ...