बरेली, जनवरी 12 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय की स्नातक-परास्नातक विषम सेमेस्टर के साथ ही एलएलबी व एलएलएम समेत अन्य पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा शेड्यूल में 17 जनवरी को भी परीक्षाएं होनी है, जबकि इस दिन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती की परीक्षा भी निर्धारित है, जिसके प्रवेश पत्र भी जारी हो चुके हैं। ऐसे में एक दिन में दो बड़ी परीक्षाएं होने पर विद्यार्थी असमंजस की स्थिति में हैं। सोमवार को विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार सिंह के पास कई विद्यार्थी व उनके अभिभावक पहुंचे। सभी ने उन्हें पत्र देते हुए 17 जनवरी को होने वाली परीक्षा की तिथि परिवर्तित करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...