मधुबनी, सितम्बर 13 -- झंझारपुर,निज संवाददाता। झंझारपुर विधानसभा क्षेत्र के तीनों प्रखंडों (झंझारपुर, लखनौर और मधेपुर) में 15.810 किमी लंबी 17 सड़कों के निर्माण के लिए 2254 लाख रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है। यह राशि ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा इन महत्वपूर्ण पथों के निर्माण पर खर्च की जाएगी, जिससे क्षेत्र की कनेक्टिविटी में सुधार होगा। इन सड़कों में झंझारपुर प्रखंड की झंझारपुर एनएच-57 से नवटोलिया यादव टोल, बेला राही से कुवर चौक, बर्मानंद ठाकुर के घर से कन्हौली कमला तटबंध, आरडब्लूडी रोड गौरीशंकर मंदिर से मुसहरी टोल और रैयाम प्राथमिक विद्यालय मलाह टोल से प्राथमिक विद्यालय बिहनगर मुसहरी तक की सड़कें शामिल हैं। लखनौर प्रखंड में रामबाबू के घर नहर चौक लौफा से सामुदायिक भवन महादलित टोल, सिरखरिया रोड से सोनरे मिडल स्कूल, बोदई ब्रह्मस्थान भंडारी...