पौड़ी, अक्टूबर 15 -- दीपावली पर्व को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग का छापेमारी अभियान जारी है। चेकिंग के दौरान विभाग की टीम ने अब तक दूध, दुग्ध उत्पाद, मिठाई, नमकीन एवं मसाला आदि खाद्य सामग्रियों के कुल 17 नमूने जांच लिए प्रयोगशाला भेजे है। बुधवार को खाद्य सुरक्षा विभग के सहायक आयुक्त पीसी जोशी के नेतृत्व में टीम ने पौड़ी में मिष्ठान की प्रतिष्ठानों में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने धारा रोड, माल रोड और बस अड्डे में प्रतिष्ठानों से मिठाईयों के सैंपल लिए और जांच के रूद्रपुर स्थित प्रयोगशाला के लिए भेजे गए। निरीक्षण के दौरान सहायक आयुक्त पीसी जोशी ने प्रतिष्ठानों की साफ-सफाई और स्वच्छता व्यवस्था की जांच की। उन्होंने व्यापारियों को कमियां में जल्द सुधार करने के निर्देश दिए। सभी व्यापारियों से खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता बनाए रखने और उपभोक्ता...