फतेहपुर, दिसम्बर 12 -- फतेहपुर। सीबीएसई बोर्ड से संचालित आवासीय जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह में प्रवेश के लिए आज यानि शनिवार को प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। जिले में 17 विद्यालयों को परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। परीक्षा के लिए कुल 7460 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। माध्यमिक शिक्षा विभाग एवं नवोदय विद्यालय समिति ने शुचिता पूर्ण परीक्षा कराने के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं। जवाहर नवोदय विद्यालय सरकंडी बिंदकी में कक्षा छह में प्रवेश के लिए 17 केंद्रों पर प्रवेश परीक्षा होगी। 13 दिसंबर को आयोजित परीक्षा में जिले के 13 ब्लॉकों के 7460 बच्चे शामिल होंगे। जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रधानाचार्या नीता उपाध्याय ने बताया कि कक्षा छह में 80 सीटों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा कराई जा रही है। परीक्षा को सकुशल और पारदर्शी तरीके से संपन्न ...