पीलीभीत, नवम्बर 14 -- पीलीभीत। जिले में जर्जर हो रहे मार्गों की मरम्मत के लिए शासन ने 17 करोड़ रुपये मंजूर किए है। ताकि सड़को की स्थिति को ठीक किया जा सके। सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद की पहल पर मिली मंजूरी के बाद जल्द ही काम शुरू होने की उम्मीद की जा रही है। मंजूरी मिलने के बाद जिले के कुल 21 मार्गों की आवाजाही बेहतर होगी। संसदीय क्षेत्र में भ्रमण के दौरान सांसद ने सड़कों की खराब स्थिति को देखा था। साथ ही क्षेत्र के लोगों ने अपने अपने शिकायती और प्रार्थना पत्र दिए थे। इन सड़कों में कई का सत्यापन सांसद ने कराया। इसके बाद प्रस्ताव बना कर शासन में पैरवी की गई। विशेष मरम्मत के प्रस्तावों की अनुमति जारी हो गई है। इसके अंतर्गत तेजनगर से महताबनगर होते हुए जहानाबाद संपर्क मार्ग, ठेका चौकी संपर्क मार्ग के अलावा दहगला मार्ग से दहगला, ...