आगरा, नवम्बर 30 -- दिवाकर महासभा ने बाईपास रोड स्थित मैरिज होम में 17वां सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया, जिसमें 17 जोड़ों ने अग्नि साक्षी मानकर विवाह संपन्न किया। पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने कहा कि सामूहिक विवाह आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए सहारा है और इससे कर्ज का बोझ भी कम होता है। समाज के सहयोग से सभी 17 जोड़ों को कन्यादान में घर-गृहस्थी का सामान भेंट किया गया। कार्यक्रम में श्याम बहादुर, अमित दिवाकर, रणवीर दिवाकर, संजू, गजेंद्र, शिवदयाल, रमन, रामविलास, भगवान दास, शिवम दिवाकर, मनोज, सुरेश सिंह आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...