फतेहपुर, अक्टूबर 15 -- खागा। बुधवार को पुलिस व प्रशासन ने 17 और 18 अक्टूबर को आयोजित मेला व दंगल के दौरान ट्रैफिक कंट्रोल व भीड़ नियंत्रण के लिए ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया। एसडीएम व सीओ ने मेला कमेटी के पदाधिकारियों एवं व्यापारियों के साथ बैठक कर महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। एसडीएम अभिनीत कुमार एवं सीओ प्रमोद कुमार शुक्ल ने कोतवाली परिसर में आयोजित बैठक में स्पष्ट किया कि 17 और 18 अक्टूबर को नगर में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। विजयीपुर से नगर की ओर भारी वाहनों का प्रवेश नहीं होगा। इसके अलावा पश्चिमी एवं पूर्वी बाईपास से भी रोडवेज बसों एवं अन्य भारी वाहनों को नगर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। यातायात एवं भीड़ नियंत्रण के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं। अधिक संख्या में पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाएगी। कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह ने ...