बहराइच, नवम्बर 9 -- रुपईडीहा। इंडो नेपाल बार्डर पर भारतीय क्षेत्र में खड़े डग्गामार वाहनों को एसएचओ आर एस रावत ने अपने सहयोगी एसआई जितेश कुमार सिंह, हे. का. स्वतंत्र विक्रम सिंह व का. हेमंत कुमार वर्मा ने घेर कर पकड़ा। थाने लाकर इनके प्रपत्र देखे गए। एसएचओ रावत ने बताया कि नेपाल से आने वाले यात्रियों की ये लोग छीना झपटी करते हैं। पिछले दिनों कई बार ऐसे वाहनों को सीज भी किया है। एआरएम रुपईडीहा डिपो ने कई बार उच्चाधिकारियों सहित थाने में इनके विरुद्ध प्रार्थना पत्र भी दिए हैं। एसएचओ रावत ने यह भी बताया कि 9 अवैध डग्गामार चार पहिया वाहनों का एमवी एक्ट के अंतर्गत सीज किया गया व 8 वाहनों का चालान किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...