गढ़वा, जून 12 -- मेराल। बीडीओ सतीश भगत के निर्देश पर बुधवार को गोंदा पंचायत के सचिव परमानंद पाठक ने पंचायत के 17 अबुआ आवास के लाभुको पर थाना में प्राथमिक की दर्ज किया है। थाना में दिए गए आवेदन के में पंचायत सचिव पाठक ने बताया कि गोंदा पंचायत के 17 अबुआ आवास के लाभुको को 2023-24 में आवास योजना के तहत 30-30 हजार रुपये दिया गया था। अभी तक इन सभी लाभुको के द्वारा आवास, निर्माण का कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि इन सभी लाभुको को आवास का कार्य प्रारंभ करने के लिए कई बार प्रखंड कार्यालय से नोटिस दिया गया था लेकिन आवास का कार्य प्रारंभ नहीं किया गया। बाध्य होकर उक्त सभी लाभुको पर थाना में एफआईआर दर्ज किया गया है। प्राथमिक की दर्ज किए जाने वाले लाभुको में शकुंतला देवी, चंद्रावती देवी, शीलवंती देवी, सुमन देवी, मनोईया देवी, उदय भुइय...