औरंगाबाद, जनवरी 31 -- रफीगंज प्रखंड परिसर के समक्ष किसानों का धरना लगातार 17वें दिन शुक्रवार को भी जारी रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता लड्डू खां व तुलसी यादव ने की तथा सभा का संचालन सुधीर चन्द्रवंशी व अजय विद्यार्थी ने किया। सिद्धी यादव ने बताया कि उत्तर कोयल नहर के कुटकू डैम में फाटक लगाने तथा अंगरा, कोटवारा एवं चेई नवादा शाखा के अधूरे कार्य को पूरा कराने को लेकर अनिश्चितकालीन महाधरना 15 जनवरी से जारी है। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी उनकी बातें नहीं सुनी जाएगी तब तक उन्हें धरना से हटने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता है। इस मसले को लेकर उनका चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर भोलानाथ वर्मा, सुधीर चंन्द्रवंशी, पप्पू कुमार, सत्येन्द्र यादव, बालगोविंद यादव, किशोरी मोहन, डा. मनोज कुमार, सत्येन्द्र यादव, सूर्यदेव यादव, रणविजय, जयप्रकाश प्रजापति, ...