रामपुर, मई 9 -- पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ पाने के लिए फार्मर रजिस्ट्री कराई जानी अनिवार्य है। जिले में अब तक 169135 किसान फार्मर रजिस्ट्री करा चुके हैं। करीब 45 फीसदी किसानों ने अभी तक फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराई है। कृषि विभाग इन किसानों को जागरुक कर रहा है। उप कृषि निदेशक राम किशन सिंह ने बताया कि प्रदेश में किसानों के लिए सरकार की ओर से कई लाभकारी योजनाएं संचालित हैं। इन योजनाओं का लाभ सभी पात्र किसानों तक पहुंचे, इसके लिए फार्मर रजिस्ट्री तैयार कराई जा रही है। फार्मर रजिस्ट्री के तहत किसानों की डिजिटल आईडी बनाई जा रही है, ताकि किसानों को पारदर्शी तरीके से विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल सके। उप कृषि निदेशक ने बताया कि जिले में 307015 किसानों की फार्मर रजिस्ट्री तैयार होनी है। इसमें से अब तक 169135 किसान अपनी फार्मर रजिस्ट्री तैयार करा च...