संतकबीरनगर, जुलाई 26 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में मुर्दे और अपात्रों के खाते में पेंशन की करीब एक करोड़ रुपये से अधिक की रकम भेज दी गई है। शासन के निर्देश के बाद हुए सत्यापन में 1687 मुर्दे और 8 अपात्रों के खाते में धनराशि भेजे जाने का खुलासा हुआ है। विभाग की ओर से बैकों को पत्र लिखकर मृतकों के खाते में भेजी गई राशि की रिकवरी कराने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। शासन के निर्देश पर पूरे प्रदेश में मई और जून में पेंशन धारकों का सत्यापन किया गया है। संतकबीरनगर में सत्यापन के दौरान 1687 ऐसे पेंशन धारक मिले, जिनके खाते में मौत के बाद भी पेंशन भेजी जा रही थी। समाज कल्याण विभाग के अधिकारी खुद स्वीकारते हैं कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में मृतकों के खाते में 3000 से लेकर 12000 रुपये तक पेंशन की राशि भेजी गई है। यह रकम करीब एक कर...