हल्द्वानी, जनवरी 30 -- हल्द्वानी। राष्ट्रीय खेलों को देखते हुए परिवहन विभाग ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले ऑटो , टैक्सी, मैक्सी, बस, ट्रक, ई रिक्शा, कार, मोटरसाइकिल वाहन चालकों की परिवहन विभाग ने चेकिंग की। जिसमें सीट बेल्ट ,रिफ्लेक्टर, यूनिफॉर्म का प्रयोग न करने, नंबर प्लेट, ओवरलोडिंग, ओवर स्पीडिंग, हेलमेट, ट्रिपल राइडिंग, ई रिक्शा वाहनों में लाइट बंद कर संचालन, परमिट शर्तों का उल्लंघन करने पर 168 वाहनों के चालान किए गए और दो ऑटो और एक मोटरसाइकिल सहित तीन वाहनों को सीज किया गया। संभागीय परिवहन अधिकारी डॉ. गुरदेव सिंह का कहना है कि कार्रवाई जारी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...