हाजीपुर, दिसम्बर 4 -- जंदाहा । संवाद सूत्र महिसौर थाना पुलिस ने बुधवार की देर रात रात्रि गश्ती के दौरान एक चार पहिया वाहन पर लोड 8 कार्टन में बंद 168 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की है। वहीं पुलिस ने वाहन चालक को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा बरामद अंग्रेजी शराब एवं बोलोरो को जप्त किया गया है। इस मामले में महिसौर थाना के पीटीसी मनोज कुमार ने दर्ज प्राथमिकी में बोलेरो चालक वैशाली जिला के बलिगांव थाना के चकमीर निवासी मकसूदन राय के पुत्र विजय कुमार के अलावा वाहन मालिक एवं अन्य के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने गिरफ्तार चालक को गुरुवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...