देहरादून, दिसम्बर 13 -- रुड़की। लक्सर कोतवाली ने 168 नशीले कैप्सूल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। इंस्पेक्टर राजीव राठौड़ ने बताया कि आरोपी से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह नशे का आदी है। नशीले कैप्सूल स्वयं के सेवन व कुछ बेचने के उद्देश्य से अपने पास रखता था। बरामद नशीले कैप्सूलों के स्रोत के संबंध में गहन पूछताछ की जा रही है। आरोपी की पहचान अबूल हसन पुत्र अल्लाह रक्खा निवासी दरगाहपुर, थाना कोतवाली लक्सर के रूप में हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...