मधुबनी, नवम्बर 17 -- मधुबनी,विधि संवाददाता। पुलिस ने जिले में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब बरामद की है। अलग-अलग मामलों में 15 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने सोमवार को बताया कि बीती रात विभिन्न थाना पुलिस द्वारा विशेष अभियान चला कर 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। 1678 लीटर शराब जब्त की गई है । उन्होंने कहा कि शराब मामलों में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। विभिन्न मामलों में सात वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है। हत्या के प्रयास में एक, एनडीपीएस मामलों में एक तथा आर्म्स एक्ट मामलों में एक लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एसपी ने बताया कि अलग-अलग हिस्सों में वाहन चेकिंग के दौरान 57 वाहन चालकों से 97 हजार 500 रुपया जुर्माना वसूल किया गया।‌ पांच किलो गांजा भी जब्त किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान...