पटना, नवम्बर 25 -- राज्य के विधि मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि सूबे में 835 सहायक सरकारी वकील (एजीपी) और 838 अपर लोक अभियोजक (एपीपी) की नियुक्ति पूर्ण होगी। वे मंगलवार को विधि विभाग के मंत्री का कार्यभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। श्री पांडेय ने कहा कि लगातार दूसरी बार विधि विभाग के मंत्री का पदभार ग्रहण कर रहा हूं। विधि विभाग ने हाल ही में नोटरी की नियुक्ति पूरी की है। आने वाले समय में चार जिलों में एपीपी और छह जिलों में एजीपी की नियुक्ति की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अनुमंडलीय न्यायालयों के लिए कोर्ट भवन के निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति दी जा चुकी है। इस मौके पर विभाग के सचिव अंजनी कुमार सिंह व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...