जमशेदपुर, फरवरी 23 -- एनीमिया सप्ताह की कड़ी में रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर वेस्ट द्वारा गोलमुरी स्थित टिनप्लेट खालसा मिडिल स्कूल में जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान रोटरी क्लब के पदाधिकारियों ने विद्यार्थियों को एनीमिया से बचने के उपाय भी बताए। इस दौरान कुल 167 बच्चों की जांच की गई। छोटे बच्चों को एनीमिया से बचने के लिए सीरप तथा बड़े बच्चों को टैबलेट प्रदान किया गया। शिविर को सफल बनाने में क्लब के अध्यक्ष डॉ. अमित मुखर्जी, सचिव दीप्ति सिंह का अहम योगदान रहा। शिविर का संयोजन क्लब की रमा खन्ना व गुरुशरण सिंह ने किया। मौके पर स्कूल प्रबंधन समिति के सुरजीत सिंह, सचिव गुरुचरण सिंह, प्राचार्या नवदीप कौर के अलावा रंजीत कौर, प्रीतपाल कौर, कमलजीत कौर, मधु शर्मा, जसप्रीत कौर, सरबजीत कौर, गुरुचरण गोप, कुलवंत कौर, गुरपाल कौर, राजिंदर कौर आदि शिक्...