जहानाबाद, दिसम्बर 26 -- अरवल, निज संवाददाता। जिला मुख्यालय के गृह रक्षा वाहिनी प्रशिक्षण केंद्र पीपरा बंगला अरवल के परेड मैदान में शुक्रवार को पारण परेड समारोह का आयोजित किया गया। जिसमें अररिया एवं लखीसराय जिले के 167 गृह रक्षकों को 120 दिन का बुनियादी प्रशिक्षण के बाद पारण परेड समारोह हुआ। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार गृह रक्षा वाहिनी मुख्यालय पटना के उप महासमादेष्टा मनोज कुमार नट, वरीष्ठ अतिथि जिला पदाधिकारी अमृषा बैंस इस मौके पर दोनों अतिथि के द्वारा प्रशिक्षण का निरीक्षण किया गया एवं सभी के बीच प्रमाण पत्र वितरण किए गए। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद पूरी ईमानदारी के साथ अपने दायित्व कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे जो भी दिशा निर्देश मिलेगा उसे दिशा निर्देश के तहत कार्य करेंगे जहां पर भ...