सीतापुर, जुलाई 25 -- रामपुर मथुरा, संवाददाता। शिव नाडर फाउंडेशन के सहयोग से विज्ञान फाउंडेशन द्वारा संचालित शिक्षा प्लस कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लॉक कार्यालय सभागार में लर्नर प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिव नाडर फाउंडेशन के शिक्षा प्लस कार्यक्रम के डिप्टी जनरल मैनेजर मयंक सिन्हा उपस्थित रहे। इस मौके पर उन्होंने बताया कि विज्ञान फाउंडेशन के सहयोग से पिछले चार महीनों में 866 लोगों को साक्षर किया गया है। विज्ञान फाउंडेशन के रामायण यादव ने कहा कि हमारा प्रयास है कि 16 वर्ष से अधिक उम्र के जो भी पुरुष और महिलाएं शिक्षा से वंचित रह गए हैं, उन्हें इस कार्यक्रम से जोड़कर साक्षर बनाया जाए। इस मौके पर लर्नर मालती देवी, शांति देवी, अनीता देवी, अंजनी देवी, मालती देवी, सुमन देवी, कांति देवी, मैनाज़, ...