संतकबीरनगर, जुलाई 6 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। जनपद के तीनों तहसीलों में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान तीनों तहसीलों में 166 मामले पेश हुए। इनमें से सिर्फ नौ मामलों का निस्तारण हो सका। जनपद स्तरीय समाधान दिवस खलीलाबाद तहसील में आयोजित हुआ। यहां जिलाधिकारी आलोक कुमार व एसपी संदीप कुमार मीना ने सुनवाई की। डीएम ने एक कानूनगो व लेखपाल को कार्यों में लापरवाही पर उप जिलाधिकारी को कार्रवाई करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने फरियादियों की शिकायत सुनते हुए पूर्व के समाधान दिवसों में आए मामलों के निस्तारण की समीक्षा किया। सुनवाई के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से लिया जाए। यदि कोई भी अधिकारी किसी भी शिकायतकर्ता, फरियादी को अनावश्यक रूप से परेशान अ...