गौरीगंज, जनवरी 9 -- सीआरपीएफ ग्रुप केन्द्र त्रिसुंडी पर आयोजित हुआ कार्यक्रम भादर। संवाददाता सीआरपीएफ ग्रुप केन्द्र त्रिसुंडी में शुक्रवार को आयोजित दीक्षांत समारोह में 16वें बैच के 1659 नवआरक्षियों ने देश सेवा की शपथ लिया। कड़ाके की ठंड के बावजूद नव आरक्षियों में उत्साह, जोश और आत्मविश्वास साफ झलकता नजर आया। परेड समारोह के मुख्य अतिथि सीआरपीएफ के विशेष पुलिस महानिदेशक प्रशासन जकी अहमद ने परेड का निरीक्षण किया एवं सलामी ली। नव आरक्षियों को सम्बोधित करते हुए जकी अहमद ने कहा कि केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की भूमिका बहुआयामी है। जहां हमें राष्ट्रविरोधी तत्वों का सामना करना पड़ता है वहीं साम्प्रदायिक दंगे तथा चुनाव ड्यूटी जैसे चुनौती पूर्ण क्षेत्रों में कार्य करना पड़ता हैं। जिसके लिए आप सभी को उच्च कोटि का प्रशिक्षण दिया गया है। प्रशिक्षण प्रा...