बलिया, नवम्बर 20 -- फेफना। पुलिस ने गुरुवार को यातायात माह के विशेष अभियान तहत विभिन्न स्थानों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान दोपहिया और चार पहिया वाहनों को रोककर उनके कागजात की जांच की गई। कागजों में त्रुटि पाए जाने और बिना हेलमेट यात्रा समेत अन्य वजहों से कुल 165 वाहनों का चालान किया गया। थाना प्रभारी विश्वदीप सिंह ने बताया कि यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से अभियान चलाया जा रहा है। बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन न चलाने, सीट बेल्ट लगाकर ही चार पहिया चलाने तथा यातायात नियमों का पालन करने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...