मुजफ्फरपुर, नवम्बर 23 -- मुजफ्फरपुर, वसं। दामुचक स्थित संस्कार वैली संस्थान में रविवार को संस्कार नागरिक सम्मान कार्यक्रम आयोजित हुआ। अध्यक्षता अवकाश प्राप्त पुलिस अधिकारी गणेश प्रसाद और संचालन डॉ. सतीश कुमार साथी ने किया। इस मौके पर साहित्य, समाजसेवा, स्वरोजगार, पत्रकारिता, कला-संस्कृति, बाल प्रतिभा, महिला, पेंटिंग आदि क्षेत्रों से चयनित 165 व्यक्तियों को संस्कार नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया। उन्हें सम्मान पत्र, पुष्पहार एवं अंगवस्त्र भेंट किए गए। संस्थान के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति ने सभी को भावविभोर कर दिया। इस अवसर पर नए शैक्षणिक भवन का भी उद्घाटन हुआ। मुख्य अतिथि ने कहा कि शिक्षा और संस्कार का समन्वय देश के लिए बेहतर नागरिक तैयार करता है। संस्कार वैली के प्राचार्य नवीन रौशन ने संस्थान को रचनात्मक बताया। म...